कबीर हत्याकांड : इनामी अभिजीत को एसटीएफ ने लखनऊ में दबोचा

कबीर हत्याकांड में फरार चल रहे 25 हजार के इनामिया अभिजीत सिंह को एसटीएफ ने शुक्रवार को लखनऊ में दबोच लिया। सूत्रों के मुताबिक बस्ती पुलिस उसे लाने के लिए रवाना हो गई। देर रात तक उसे लखनऊ के आशियाना थाने पर बैठाए रखा गया। नौ अक्तूबर को कबीर की हत्या के बाद से वह फरार चल रहा था। हालांकि, एसपी हेमराज मीणा ने ऐसी किसी भी जानकारी से इनकार किया है। बोले, मुन्नू और अभिजीत की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।


पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कबीर तिवारी की नौ अक्तूबर को कोतवाली थानांतर्गत रंजीत चौराहे पर सुबह करीब पौने 11 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मौके से दो शूटर अनुराग तिवारी और अभय तिवारी पकड़े गए थे। मामले में मृतक के चाचा ने आठ नामजद समेत दो अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया था। जांच के दौरान नामजद अभिजीत के साथ ही उसके साथी मुन्नू पांडेय के नाम का खुलासा हुआ। पता चला कि दोनों इस हत्याकांड में शामिल हैं।


काफी प्रयास के बाद भी दोनों पकड़ में नहीं आए तो एडीजी आशुतोष पांडेय के निर्देश पर एसपी बस्ती हेमराज मीणा ने दोनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया। आधा दर्जन से अधिक टीमें दोनों की गिरफ्तारी के लिए प्रदेश से लेकर दिल्ली तक छापेमारी करती रही। इसी बीच मन्नू पांडेय ने बस्ती पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।


वहीं अभिजीत को पकड़ने के लिए पुलिस खाक छान रही थी कि शुक्रवार को उसे एसटीएफ लखनऊ ने दबोच लिया। सूत्रों के मुताबिक वह दिल्ली में छिपा बैठा था। सटीक मुखबिरी पर शुक्रवार को उसे लखनऊ में पकड़ लिया गया। उधर अभिजीत की गिरफ्तारी की जानकारी होते ही बस्ती जिले में हड़कंप मच गया। बस्ती पुलिस उसे लाने के लिए लखनऊ रवाना हो गई।