यूपी में कायम है जंगलराज ः जितिन प्रसाद








 












बस्ती। यूपी में जंगलराज कायम है। जिसका परिणाम है कि यहां हत्याएं हो रही। देश में कानून व्यवस्था तार-तार हो रही है। भाजपा सरकार में भाजपा के ही लोग मारे जा रहे हैं।
उक्त बातें कांग्रेस पार्टी के नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने कांग्रेस कार्यालय पर प्रेसवार्ता के दौरान कहीं। पूर्व मंत्री रविवार को छात्र नेता कबीर तिवारी के परिजनों को संतावना देने के बाद पार्टी कार्यालय पहुंचे थे। जहां उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ितों को न्याय न देंकर दोषियों को बचाने में लगी है। यहां तक की सांसद और विधायक पर भी तंज कसे। कहा कि क्या ये लोग पीड़ित परिवार को न्याय नहीं दिला सकते हैं। कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। महाराष्ट्र के राजनीतिक घटना क्रमों पर किए गए सवाल को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी सत्ता की लालच में परिवार तोड़ सकती है। कानून का उल्लंघन कर सकती है और संविधान को भी दरकिनार कर सकती है।
इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी, प्रेमशंकर द्विवेदी, ज्ञानेंद्र पांडेय 'ज्ञानू', नर्वदेश्वर शुक्ल, शीतला शुक्ल, गौरीशंकर कन्नौजिया, राम गोपाल सिंह, विश्वनाथ चौधरी, आदित्य त्रिपाठी, रफीक खां, दुर्गेश त्रिपाठी, सचिन शुक्ल, अतीउल्ला सिद्दीकी, संदीप श्रीवास्तव, रंजीत चौहान, कर्नल एकेसिंह, कौशल त्रिपाठी, सूर्यमणि पांडेय, पवन वर्मा, रामधीरज चौधरी, पिंटू शुक्ल, शेर मोहम्मद, आलोक तिवारी, भूमिधर गुप्ता, रविन्द्र सिंह राजन, गायत्री गुप्ता, शकुंतला देवी, विक्रम चौहान, पवन अग्रहरि, सत्येन्द्र मिश्र, सुधीर यादव, सचिन सिंह आदि शामिल रहे।
-----------------------------------स्व. कबीर के परिजनों को दिलाएंगे न्याय
कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद रविवार को स्व. कबीर तिवारी के पैतृक गांव ऐंठीडीह पहुंचे। पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया। कहा कि न्याय दिलाने व हर सुख दुख में परिवार के साथ हैं। इससे पहले कांग्रेस जिला अध्यक्ष अंकुर वर्मा ने कप्तानगंज चौराहे पर स्वागत किया और ऐंठीडीह लेकर पहुंचे। पीड़ित परिवार से मुलाकात कराई। परिवार को सांत्वना देते कहा कि कांग्रेस आप के साथ ही। न्याय दिलाने को हरस्तर पर हर संभव मदद दी जाएगी। इस दौरान ज्ञानेंद्र पांडेय, विपिन राय, प्रमोद द्विवेदी, नर्वदेश्वर शुक्ला, अनिल भारती, कर्नल(रिटा) के सिंह, सचिन शुक्ला, कौशल त्रिपाठी, सोमनाथ पांडेय, संदीप श्रीवास्तव, दुर्गेश त्रिपाठी, शिवम शुक्ला, पवन वर्मा आदि शामिल रहे।