हवा में दावे, ठेले से घायल को पहुंचाया अस्पताल कप्तानगंज (बस्ती)। प्रदेश सरकार गांव में लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए 108 व 102 एंबुलेंस सेवा चला रही है। ताकि आपात काल में लोगों को समय से अस्पताल पहुंचा सके, लेकिन धरातल पर हकीकत मंगलवार को कुछ और ही दिखी।
हर्रैया थानाक्षेत्र के मुरादीपुर चौराहे के पास दोपहर करीब पौने 12 बजे फोरलेन पर बाइक चालक को पीछे से पहुंची अनियंत्रित वाहन ने चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार विनय भास्कर सिंह (23) पुत्र हरिशंकर सिह निवासी एकडंढगी थाना हर्रैया गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाने के लिए 108 एंबुलेंस सेवा को फोन किया, लेकिन फोन कई बार मिलाने के बाद भी 108 नंबर पर फोन नहीं लगा। मजबूरी में लोगों ने घायल युवक को अस्पताल ले जाने के लिए ठेले की व्यवस्था की, जिसमें घायल युवक को लेकर सीएचसी पहुंचे। जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाने के लिए सीएचसी से एंबुलेंस की व्यवस्था कर दी गई। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी हर्रैया आरके सिंह ने बताया कि एंबुलेंस हमारे यहां मौजूद है। घायल युवक को बाहरी चोट कम लगी है, लेकिन अंदरूनी चोट लगने की आशंका है। सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. जिसको देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।