बजट विमानन कंपनी गो एयर ने हवाई यात्रियों के लिए एक खास ऑफर

बजट विमानन कंपनी गो एयर ने हवाई यात्रियों के लिए एक खास ऑफर निकाला है। जिसके तहत यात्रियों को घूमने के लिए ज्यादा पैसे जुटाने की जरूरत नहीं होगी। कंपनी ने इस ऑफर को 'गो एयर गो फ्लाई सेल' का नाम दिया है। इसके तहत आप महज 957 रुपये में ही हवाई सफर कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में।


यहां से खरीदें टिकट


गो एयर की वेबसाइट के अनुसार, सेल के तहत खरीदे गए टिकटों पर आप 11 मार्च 2020 से 15 अप्रैल 2020 तक यात्रा कर सकते हैं। टिकट आप कंपनी की वेबसाइट (GoAir.in) पर जाकर बुक कर सकते हैं। साथ ही गो एयर के मोबाइल एप के जरिए टिकट बुक करने पर भी यह ऑफर उपलब्ध है। अगर आप मोबाइल एप से टिकट बुक करेंगे, तो आपको 10 फीसदी का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिलेगा। इसके लिए (GOAPP10) कोड का इस्तेमाल करें। 

 किन रूटों पर आपको कितने रुपये में टिकट मिल जाएगी। 



  • दिल्ली से चंडीगढ़ - 1358 रुपये

  • बंगलूरू से गोवा - 1360 रुपये

  • गोवा से हैदराबाद - 1427 रुपये

  • दिल्ली से इंदौर - 1499 रुपये

  • पटना से रांचि - 1507 रुपये

  • हैदराबाद से चेन्नई - 1525 रुपये

  • गोवा से बंगलूरू - 1528 रुपये

  • चंडीगढ़ से दिल्ली - 1575 रुपये

  • दिल्ली से लखनऊ - 1598 रुपये

  • बंगलूरू से कोलंबो - 5295 रुपये

  • अबू धाबी से कण्णूर - 5626 रुपये

  • अबू धाबी से मुंबई - 6286 रुपये

  • कण्णूर से मस्कट - 6453 रुपये

  • अबू धाबी से दिल्ली - 6482 रुपये



26 फरवरी 2020 तक कर सकते हैं बुकिंग 


इस ऑफर के तहत बुकिंग 24 फरवरी 2020 से शुरू हो गई है। यात्री टिकट की बुकिंग 26 फरवरी 2020 तक कर सकते हैं। यानी आपके पास इस सेल का फायदा उठाने के लिए सिर्फ एक ही दिन है। यह ऑफर इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए भी उपलब्ध है। 

आगे जानते हैं कि आप टिकट कहां से खरीद सकते हैं।